जिला नीमकाथाना
DST टीम नीमकाथाना की बड़ी कार्यवाही
11 वर्षों से फरार इनामी अपराधी को किया दस्तयाब
SP नीमकाथाना प्रवीण नायक नुनावत के निर्देश पर हुई कार्यवाही , ASP गिरधारी लाल शर्मा के सुपरविजन में थोई SHO एवम DST प्रभारी महेंद्र कुमार के नेतृत्व में किया दस्तयाब
दीवान सिंह जाट निवासी सरसेना भरतपुर को किया दस्तयाब
हत्या के मामले में 11 वर्षों से फरार दीवान सिंह पर जिला भरतपुर SP मृदुल कच्छावा ने किया था 10 हजार का इनाम घोषित
सरोज मेमोरियल स्कूल नीमकाथाना के पास किया DST ने अभियुक्त को दस्तयाब
