आसपुरा, डूंगरपुर, राजस्थान
मां को बचाने से भैंसे से लड़ा युवक हुई मौत, मां भी गंभीर घायल, आसपुर थाना क्षेत्र के रायकी गांव की घटना
आसपुर। थाना क्षेत्र के रायकी गांव में शनिवार को मां को बचाने के लिए बेटा भैंसे से भीड़ गया हादसे में बेटे की मौत हो गई वही मां गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार रायकी निवासी अंदर कुंवर पत्नी हिम्मत सिंह राठौड़ व उनका पुत्र सुरेंद्रसिंह 30 वर्ष खेतों में कार्य करने गए थे। इसी दरमियान एक भैंसा अंदर कुंवर के पीछे भागा तो खेतों में मौजूद बेटा सुरेंद्र सिंह मां को बचाने के लिए भैंसे से भीड़ गया। करीब आधे घंटे तक दोनो की झड़प के बाद सुरेंद्र सिंह गंभीर घायल हो गया। मां बेटे के चिल्लाने के बाद खेतो में कार्य कर रहे लोगो ने घायल दोनो मां बेटे को आसपुर चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर चिकित्सको ने सुरेंद्रसिंह को मृत घोषित कर दिया वही मां अंदर कुंवर को प्राथमिक उपचार के बाद अन्यंत्र रेफर किया। घटना की सूचना पर आसपुर द्वितीय थानाधिकारी दौलत सिंह, तहसीलदार योगेंद्र कुमार वैष्णव सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। शव को मोर्चरी में रखवाया है। पीएम रविवार को होगा।
दर्दनाक घटना से हर कोई हतप्रद
रायकी गांव में हुई घटना में एक तीन माह की पुत्री से पिता का साया उठ गया तो हर आंख नम हो गई।
