बीकानेर में आज शनि अमावस्या पर पब्लिक पार्क स्थित शनि मंदिर में भगवान शनिदेव का तेलाभिषेक किया गया। इस दाैरान श्रद्धालुओ ने हवन के साथ शनि देव को प्रसाद अर्पित किया। वही अन्य शनि मंदिरो में भी दिन भर विशेष पूजन-हवन के साथ ही दान-पुण्य का दाैर परवान पर रहा।
