प्रदेश भर सहित बीकानेर में भी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं। शहर के मुख्य मार्ग पर भी कचरे के ढेर लगे पड़े हैं इसके बीच नगर निगम की कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। आज मित्रता दिवस के उपलक्ष में वार्ड नंबर 52 के क्षेत्र सूरसागर धोबी धोरा से लेकर लखावत व्यासों के चौक तक सफाई की स्थानीय युवाओं ने अपने पूरे मोहल्ले मैं जो गंदगी पड़ी थी, उसे साफ कर एक मिसाल पेश।इसी के साथ ही जूनागढ़ मंडल के युवा भाजपा नेता युवराज व्यास, सत्यनारायण आचार्य अभिमन्यु सिंह, एडवोकेट कौशल आचार्य, हेमंत आचार्य, निखिल सिंह भाटी, सुनील सिंह भाटी, करणी सिंह, केशव आचार्य, भवन व्यास, महेश व्यास, विक्रम कांत बंसीवाला, आनंद सिंह पंवार नरसिंह जोशी, पप्पू सिंह राजपुरोहित, केसरी सिंह, नरेंद्र चौधरी, ओर मोहल्ले वासी उपस्थित रहे।
