अरांई, अजमेर
पुलिस थाना बना तालाब, कमरों में घुसा पानी, पूरी रात जागते रहे पुलिस कर्मी
अरांई
अंग्रेजों के समय में बना अरांई पुलिस थाने का भवन अब पूरी तरह से जर्जर हालत में है तथा बरसात के दिनों में पूरा थाना परिसर तालाब के समान पानी से भर जाता है जिससे पुलिसकर्मियों तथा परिवादियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को अरांई में हुई बरसात से पूरा पुलिस थाना लबालब भर गया तथा मैस तथा कमरों में पानी भर गया। जिससे पुलिस कर्मियों को पूरी रात जागकर रात बितानी पड़ी। संवाददाता ने जब पुलिस थाने का अवलोकन किया तो थाना परिसर में चारों तरफ पानी भरा हुआ था तथा एच एम कार्यालय, रिकॉर्ड रूम सहित सभी कैमरे और बरामदे की छत से पानी टपक रहा था साथ ही क्वार्टरों के भी हालत बहुत अधिक खराब है। पुलिस थाना परिसर के कमरों में छत से पानी टपकने से रिकॉर्ड खराब होने की भी आशंका बनी हुई है। गौरतलब है कि विभाग द्वारा इस भवन को तथा सभी क्वार्टर को पूरी तरह से जर्जर घोषित कर दिया परंतु फिर भी अभी तक नया भवन नहीं बनाया गया। पुलिस थाना परिसर में पानी भरने से सांप तथा अन्य कीटों के बीच आने की संभावनाएं बनी रहती है। पुलिस कर्मी रिकॉर्ड बचाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। थानाधिकारी रामस्वरूप जाट ने बताया कि उच्च अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा दिया गया है।
