सावन के महीने के तीसरे सोमवार को आज शिवालयों में भगवान भोलेनाथ को रिझाने में श्रद्धालु जुटे हुए है। ऐसे में बीकानेर के नीलकंठ कावड़ यात्री संघ भी आज श्रीकोलायत के कपिल सरोवर से 51 किलो की कावड़ में जल भर कर लाया और महादेव का अभिषेक व पूजन किया। बड़ी संख्या में शहर की सड़क पर गुजरते कावड़ियों भगवान शिव के भजनो पर झूमते नाचते रहे।