बीकानेर में नत्थूसर गेट से जूनागढ़ तक अवैध कब्जों को हटाने के अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश के आदेशों की अनुपालना के तहत आज नत्थूसर गेट व जस्सुसर गेट इलाके में अतिक्रमण पर पीला पंजा चलाया ग़या।
नगर विकास न्यास और नगर निगम की संयुक्त टीम ने घरों के आगे बने पक्के भवन निर्माण और दुकानों के आगे बनी चौकियों को हटाया। इसके न्यायालय ने 15 जुलाई तक का समय दे रखा था। फिर तहसीलदार ने लाल निशान लगाकर आगाह भी किया था।इस मामले को लेकर नत्थुसर गेट निवासी नृसिंह लाल किराडू ने न्यायालय में एक याचिका दायर की थी। जिसपर सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या पांच ने अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी किए।
