बारां डॉक्टर दंपति के घर लूट के तीन और आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों के सिर मुड़वा कर शहर में निकली सिनाक्त परेड, मौके पर ले जाकर जाना कैसे दिया घटनाक्रम को अंजाम ,डॉक्टर दंपति के नौकरों ने ही रची थी साजिश चाकू की नोक पर की थी नगदी और जेवर की लूट
बारां शहर के जिला अस्पताल के सामने कुछ दिन पूर्व एक डॉक्टर दंपति के घर नगदी व जेवर लूट के मामले में फरार चल रहे हैं सेस 3आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी निशानदेही से 2लाख 68हजार रुपए भी बरामद किए हैं । पुलिस ने आरोपियों के सर मुंडवाकर सोमवार सवेरे शहर में सिनाक्त प्रेड निकाल मौके पर ले जाकर घटना को किस तरह अंजाम दिया इसकी जानकारी ली ।डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि 29 जुलाई को डॉ एस के अग्रवाल व डॉक्टर उषा अग्रवाल दंपति के घर उनके ही नौकरों ने बाहर के लोगों के साथ मिल साजिश रच चाकू की नोक पर नगदी व जेवर लूट की घटना को अंजाम दिया था मामलेमे दंपति के नौकर रूपचंद व उनके मेडिकल पर काम करने वाला कर्मचारी दिनेश गोस्वामी ने लूट की योजना बनाकर अन्य आरोपी भरत गोस्वामी,अजय बैरवा व रणजीत गोस्वामी को साथ लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया गिरफ्तार आरोपियों से घटना की तस्दीक की गई की कैसे घटना को अंजाम दिया और कैसे फरार हुए। घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
