बीकानेर। छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेता की तबीयत बिगडऩे पर उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि हेतराम नामक इस युवक की धरना स्थल पर आज अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसे तत्काल साथी छात्र नेता पीबीएम अस्पताल लेकर गये। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि हेतराम अपने दो अन्य साथियों राकेश,भागीरथ के साथ पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठा है। भूख हड़ताल के चौथे दिन दोपहर में हेतराम की तबीयत बिगड़ गई।