बीकानेर। आंगनवाड़ी महिला कर्मचारी संघ ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला कार्मिकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। आंगनवाड़ी महिला कार्मिक संघ की जिलाध्यक्ष गंगा मेघवंशी ने बताया कि आंगनवाड़ी और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी और ग्राम साथिन अन्य विभागों के कार्मिकों की तरह वर्षों राज कार्य कर रही है, लेकिन उन्हें अभी तक राज्य कर्मी का दर्जा नहीं मिला है। वहीं, उनकी मेहनत अनुसार उन्हें पर्याप्त मानदेय भी नहीं मिल रहा है।उन्होंने कहा कि संगठन के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिका और ग्राम साथिन को राज्य कर्मचारी घोषित करने और घोषणा नहीं होने तक इनका मानदेय बढ़ाकर 22 हजार रुपए की करने की मांग सरकार से की गई है। वहीं, इसके साथ ही बकाया मानदेय का भुगतान, केंद्र और राज्य की ओर दिए जाने वाला मानदेय एक साथ देने, सेवानिवृत्ति पर ग्रैचुइटी के रूप में 3 लाख रुपए एकमुश्त भुगतान और 5 हजार रुपए मासिक पेंशन देने सहित अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की गई है।