बीकानेर। भोर होने से पहले ही बीकानेर पर मानसून मेहरबान हो गया। रात से छाये बादलों ने बरसना शुरू कर दिया। बादल बिना थके लगातार बरसते रहे और बीकानेर तरबतर हो गया। बारिश सुबह से दोपहर तक रूक रूककर लगातार चल ही रही थी। कभी मध्यम तो कभी तेज बारिश हो रही थी। सड़कों पर पानी भर गया और सुबह की सारी गतिविधियां थम गई। हालांकि मौसम विभाग की ओर से पूर्व सूचना में तेज बारिश का अलर्ट कर रखा था। लेकिन तेज बारिश की बजाय सावन के हिलोर से मौसम खुशनुमा हो गया।