जेल की सिक्योरिटी मे चूक, फिर मिले बंदी के पास मोबाइल और सिम
बीकानेर की सेंट्रल जेल लगातार सुर्खियों में है। लगातार जेल की सुरक्षा को चुनौती देने की खबर सामने आयी है। ऐसा ही मामला आज फिर सामने आया है। इस सम्बंध में जेल प्रहरी राहुल चंदेला ने रासीसर के रहने वाले विचाराधीन बंदी बनवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी वार्ड नम्बर 10 की बैरक संख्या 38 में बंद है। जहां पर 20 अप्रैल की सुबह को चैकिंग के दौरान दो मोबाइल फोन मिले है। प्रार्थी ने बताया कि उसके साथ एक सिम भी मिली है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।