बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में एक कैम्पर गाडिय़ों ने दहशत फैलाई है। बताया जा रहा है कि पंचशती सर्किल पर दो कैम्पर गाडिय़ों में सवार कुछ युवक गाडिय़ों दौड़ा रहे थे। इस घटनाक्रम में इन कैम्पर गाडियों ने कई वाहनों को क्षति पहुंचाई है। इसमें एक टैक्सी व कुछ दुपहिया वाहन शामिल थे। जानकारी मिलने के बाद सीओ सदर रमेश मय जाब्ता मौके पर पहुंचे है। गाडिय़ों की इस दहशत से एकबारगी क्षेत्र में हडकंप सा मच गया है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि इन गाडिय़ों में कौन सवारे थे और वे गाडिय़ां फिल्मी स्टाइल में क्यों दौडा रहे थे।
