बीकानेर
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का कहना है कि वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता से काम नहीं हो रहा, उनकी सम्पत्ति पर कब्जा हो रहा है, उनकी कोई जवाबदेही नहीं है और यह बात मैं नहीं कह रहा कांग्रेस की ओर से बनाई गई सच्चर कमेटी ने कहा है। लेकिन उसे समय सच्चर कमेटी की रिपोर्ट पर कांग्रेस काम नहीं कर पाई और आज हम कर रहे हैं तो उनको पीड़ा हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही सच्चर कमेटी का गठन किया था। वर्ष 2006 में सच्चर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वक्फ बोर्ड की कार्यशैली में पारदर्शिता नहीं है।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था को कायम रखना चाहिए। संदेशखाली में कमजोर वर्गों पर अत्याचार हो रहा है। पश्चिम बंगाल में खेतों पर कब्जे हो रहें हैं, महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहें हैं, वहां की सरकार को संज्ञान लेना चाहिए।
मेघवाल ने कहा कि बीकानेर विकास प्राधिकरण के गठन से बीकानेर में विकास तेजी से होगा, फाइलें जयपुर नहीं जाएंगी, ने प्रोजेक्ट बनेंगे, अब बीकानेर में सुव्यवस्थित रूप से विकास होगा।
बाइट — अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय कानून मंत्री
