कोचरोंं के चौक में बड़ा हादसा होते-होते बचा ,पूरे शहर के अंदर सिविर लाइन का कार्य चल रहा है, उसमें घोर लापरवाही बर ती जा रही है , खड्डा खोदने के बाद में उसको सही तरह से पैक नहीं किया जा रहा है इसी के तहत आज कोचरो के चौक में एक सीमेंट से भरा ट्रैक्टर एक खड़े में धस गया ,जिससे बहुत बड़ा हादसा होते होते बचा, क्योंकि पास में ही बिजली का एक खंभा था कुछ इंच दूरी रह गई वरना खंभा टूट के नीचे गिर जाता जिससे बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। शहर के अंदर जो चैंबर बने हैं वह भी कई जगह सड़क से बहुत ऊपर बने हुए या और कहीं जगह नीचे धसे हुए हैं अगर प्रशासन किशोर ध्यान नहीं दिया और इस कंपनी को चेतावनी नहीं बीकानेर के अंदर बहुत बड़ा हादसा होने की संभावना है
