जोधपुर
घर के बाहर चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग को बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। बुजुर्ग की चीख सुनकर घरवाले बाहर आए। लहूलुहान हालत में बुजुर्ग को अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है। मामला जोधपुर के प्रताप नगर सदर थाना क्षेत्र के आखलिया चौराहा चौपासनी रोड का शनिवार देर रात 2:05 बजे का है।
थानाधिकारी सतीश कुमार ने बताया- बीती रात गुजरात नंबर की एक गाड़ी की टक्कर से घर के बाहर सो रहे जगदीश कुमार (60) की मौत हो गई। गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस उसके ड्राइवर का पता लगा रही है। यह भी पता लगा रहे हैं कि गाड़ी का ड्राइवर गुजरात का था या इस गाड़ी को जोधपुर में किसी को बेचा गया है। शव का पोस्टमाॅर्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया है।
एक्सीडेंट में कार की नंबर प्लेट वहीं गिर गई। पुलिस इसी के आधार पर आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
पिता की चीख सुनकर आए बाहर
प्रताप नगर थाने में मृतक के बेटे अनिल कुमार ने रिपोर्ट दी है। इसमें उसने बताया कि उसके पिता जगदीश कुमार घर के बाहर सड़क से 40 फीट दूर चारपाई पर सो रहे थे। इस दौरान देर रात एक तेज रफ्तार कार सियाज (GJ-01-RH-9075) ने उन्हें टक्कर मार दी।
तेज धमाके की आवाज के साथ पिता की चीख सुनकर बाहर आए तो वे लहूलुहान हालत में थे। जब तक हम बाहर आए, ड्राइवर कार लेकर फरार हो गया था। इसके बाद हम पिताजी को महात्मा गांधी अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर ने बताया कि बॉडी में मल्टीपल फ्रैक्चर आए हैं। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर वहां से भाग गया।
ठेले को टक्कर मारकर दीवार से टकराई कार
CCTV फुटेज में नजर आ रहा है कि एक तेज रफ्तार कार ठेले को टक्कर मारती हुई दीवार से टकरा कर रुक जाती है। महज 18 सेकेंड में ड्राइवर कार को बैक लेकर फरार हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *