प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अव्हान पर घर घर तिरंगा जागरूकता अभियान के तहत आज बीकानेर के विभिन्न मदरसों मे पढ़ने वाले बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकालकर आमजन के साथ क्षेत्र के लोगो से आग्रह किया सभी अपने अपने घरो पर तिरंगा फहराये. आज मदरसा अब्बासिया मे इसी जागरूकता अभियान के स्वरूप बच्चों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली. इस अवसर बीकानेर अल्पसख्यंक अधिकारी राजेश कुमार,मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के क्षेत्रीय सयोंजक राजस्थान अयूब क़ायमखानी, प्रदेश नेता रमजान अली, मदरसा अध्यक्ष मुजफर अली एवं मदरसा टीचर अस्मा बानो, कायनात मिर्जा, अली रजा, इमरान अली, मंसूर अली,रहीसा बानो,मोहम्मद जाकिर सहित अन्य स्टाफ तिरंगा रैली मे भाग लिया एवं आमजन से घर घर तिरंगा लहराने की अपील की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *