राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के 220 केवी जीएसएस में मंगलवार सुबह विस्फोट हो गया। एक के बाद एक ट्रांसफॉर्मर में ब्लास्ट होते गए और तेज धमाके होते गए। क्षेत्र के लोगों में एक बारगी हड़कंप मच गया। बाद में समझ आया कि जीएसएस में धमाके हुए हैं। राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के 220 केवी जीएसएस में सोमवार सुबह स्पेशल ट्रांसफॉर्मर में ब्लास्ट हो गया जिससे जम्फर जल गए। इस जीएसएस से जुड़े सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। दोपहर एक बजे तक बिजली फिर से सुचारु नहीं हो पाई। उम्मीद की जा रही है कि 3 से 4 बजे तक आपूर्ति शुरू हो सकती है। बीकेईएसएल प्रसारण निगम के संपर्क में है। प्रसारण निगम से आपूर्ति शुरू होते ही शहर में सप्लाई चालू कर दी जाएगी।बीकेईएसएल के ऑफिसर अशोक शर्मा ने बताया कि बीकेईएसएल की ओर से व्यवस्था में कोई कमी नहीं है। विद्युत प्रसारण निगम से बिजली मिलने के साथ ही आपूर्ति फिर से शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आधे शहर में बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है लेकिन शेष हिस्से में बिजली व्यवस्था सुचारु है। बारिश के बावजूद बीकानेर में बिजली आपूर्ति सुचारु रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
