कोटा राजस्थान
दिराम करेंसी गैंग का फरार गुर्गा कोटा मे गिरफ्तार, मुंबई पुलिस को किया सुपुर्द।
दुबई की दिराम/करेंसी गैंग का सदस्य और पुलिस हिरासत से फरार मुल्जिम मोहम्मद फायक हुसैन उर्फ वासिफ को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस के अनुसार, वासिफ ने धोखाधड़ी के कई मामलों को अंजाम दिया था और वह मुंबई पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था। मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा मिली सूचना के आधार पर कोटा की भीमगंजमंडी पुलिस, डीएसटी और साइबर टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।

गठित टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान चलाया और पुराना रेलवे पंप हाउस के पास से वासिफ को गिरफ्तार किया। आरोपी को पहचान के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया गया। वासिफ पर कई धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं, जिसमें उसने दुबई की मुद्रा को भारतीय रुपयों में बदलने का झांसा देकर लोगों से ठगी की थी।

पुलिस थाना डी. एन. नगर अन्धेरी जिला बृह्नमुबंई शहर दुबई की दिराम/करेन्सी गैंग का सदस्य पुलिस हिरासत से फरार मुल्जिम मोहम्मद फायक हुसैन उर्फ वासिफ को पुलिस थाना भीमगंजमण्डी की टीम, डीएसटी टीम एवं साईबर टीम द्वारा डिटेन कर मुम्बई क्राईम ब्रान्च को सुपुर्द किया गया

कोटा, 14 अगस्तः डॉ अमृता दुहन (IPS) जिला पुलिस अधीक्षक कोटा शहर ने बताया कि पुलिस थाना डी. एन. नगर अन्धेरी जिला बृह्नमुबंई शहर दुबई की दिराम/करेन्सी गैंग का सदस्य पुलिस हिरासत से फरार मुल्जिम मोहम्मद फायक हुसैन उर्फ वासिफ को पुलिस थाना भीमगंजमण्डी की टीम, डीएसटी टीम एवं साईबर टीम द्वारा डिटेन कर मुम्बई क्राईम ब्रान्च को सुपुर्द किया गया

घटनाक्रमः- दिनांक 14.08.2024 को API श्रीराम घोडके यूनिट-9 क्राईम ब्रांच बांद्रा मुम्बई महाराष्ट्र ने जरिये व्हाटस्प थानाधिकारी भीमगंजमण्डी को प्रकरण संख्या 973/2023 धारा 406,420,34 भादस में पुलिस हिरासत से फरार मुल्जिम मोहम्मद फायक हुसैन उर्फ वासिफ पुत्र मोहम्मद इसहाक जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी लालजी पाडा गली नं. 03 गादीवली पश्चिम मुम्बई महाराष्ट्र है जो आपके थाना क्षेत्र भीमगंजमण्डी कोटा राजस्थान मे होने की सूचना दी जिसके पुलिस हिरासत से फरार के उपरान्त पुलिस थाना डी. एन नगर अन्धेरी जिला वृह्नमुबंई शहर में मुकदमा नम्बर 787/2024 धारा 262 बीएनएस दर्ज हुआ है। उक्त अभियुक्त दुबई की दिराम/करेन्सी को आमजन को रूपये में बदलने का झासां देकर रूपयों की धोखाधडी करता था ।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर दिलीप कुमार सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर व गंगासहाय शर्मा पुलिस उप-अधीक्षक केन्द्रीय वृत्त कोटा शहर के निर्देशन में रामकिशन गोदारा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना भीमगंजमण्डी के नेतृत्व में गठित टीम लेखराज कानि. 1693, मनोज कानि. 2159, देवीलाल कानि. 866, डीएसटी टीम रामवीर सिंह सउनि, रणजीत हैड कानि. 149, रोहिताश कानि.920, प्रदीप कुमार कानि. 1643, जयवीर कानि. 1677, बृजेन्द्र सिंह कानि. 1636, सुरेश कानि. 1862 मय साईबर टीम कोटा शहर अजय कुमार हैड कानि. 64, श्यामवीर हैड कानि. 136, अशोक कानि. 1538, सुनील कानि. 1979 के रवाना होकर बजरिया पहुंचे जहां पर इलाका थाना की होटलो को चैक किया रेल्वे स्टेशन पर तलाश किया, तलाश करते हुये पुराना रेल्वे पम्प हाउस के पास भीमगंजमण्डी कोटा शहर पहुंचे जहां पर एक व्यक्ति व्हास्टप के हुलिया का नजर आया। अभियुक्त की फोटो के आधार पर पहचान कर अभियुक्त को डिटेन कर थाना भीमगंजमण्डी पर लाकर मुम्बई क्राईम ब्रान्च पुलिस को सूचना दी। मुम्बई क्राईम ब्रान्च थाना भीमगंजमण्डी पर पंहुचने पर मुल्जिम मोहम्मद फायक हुसैन उर्फ वासिफ को सुपुर्द किया।

डिटेनशुदा अभियुक्तः- मोहम्मद फायक हुसैन उर्फ वासिफ पुत्र मोहम्मद इसहाक जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी लालजी पाडा गली नं. 03 गादीवली पश्चिम मुम्बई महाराष्ट्र ।

गठीत टीमः- रामकिशन गोदारा पुलिस निरीक्षक/SHO, लेखराज कानि. 1693, मनोज कानि. 2159, देवीलाल कानि.866

डीएसटी टीमः रामवीर सिंह सउनि, सुरेन्द्र सिंह हैड कानि. 09, अशोक कुमार हैड कानि० 39, रणजीत हैड कानि. 149, रोहिताश कानि. 920, प्रदीप कुमार कानि. 1643, जयवीर कानि. 1677, बृजेन्द्र सिंह कानि. 1636, शोकत कानि. 1014, सुरेश कानि. 1862
साईबर टीमः- अजय कुमार हैड कानि. 64, श्यामवीर हैड कानि. 136, अशोक कानि. 1538, सुनील कानि. 1979

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *