बीकानेर। कोलकता में मेडिकल कॉलेज के ट्रेनी चिकित्सक के साथ अस्पताल में रेप कर हत्या करने के विरोध में भारतीय महिला जनवादी समिति की ओर से जिला कले क्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों महिलाओं ने रोष जताया है कि महिला के शासन काल में महिला ही सुरक्षित नहीं है। हालात यह है कि हत्या करने वाले आरोपी खुलेआम घूम रहे है। मृतका को अगर जल्द न्याय नहीं मिला तो महिलाएं सड़कों पर उतर कर आरपार की लड़ाई लड़ेगी।
