एंकर – बीकानेर में कल शाम से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित नजर आ रहा है। शहर के निचले इलाकों में भरी जलभराव की स्थिति के साथ ग्रामीण इलाको में भी बाढ़ जैसे हालत बने हुए है। नगर निगम प्रशासन की तरफ से तमाम टीमों को अलर्ट किया गया है। मौसम विभाग ने बीकानेर के लिए ओरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को घरों के अंदर रुकने की सलाह दी है। लगातार हो रही बारिश के कारण शहर में अनेक जगहों पर नुकसान भी हुआ है।
