अनूपगढ़
फिर मिली बोर्डर के गांव 75 एनपी के पास 86 ग्राम हेरोईन
डी एस टी व समेजा पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफतार व एक किशोर को किया अनिरुद्ध
बॉर्डर क्षेत्र के गांव में एक बार फिर हीरोइन मिलने का मामला सामने आया है। डी एस टी टीम एवं समेजा पुलिस की संयुक्त नाकेबंदी में 86 ग्राम हीरोइन सहित दो आरोपियों को गिरफतार किया है जबकि इसी मामले लिफ्त एक नाबालिक को निरुद्ध किया गया है।
अनूपगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य ने बताया कि यह कार्रवाई डीएसटी टीम अनूपगढ व पुलिस थाना समेजा कोठी के एस एच ओ विकास बिश्नोई ने अवैध नशे के खिलाफ सयुंक्त कार्यवाही करते हुए 75 एनपी के पास नाकाबंदी के दौरान बॉर्डर के गांव 44 पी एस गुरजन्ट सिंह ऊर्फ जन्टू पुत्र सतपाल सिंह रायसिख उम्र 22 साल ,आकाशदीप ऊर्फ आकाश पुत्र महेन्द्रसिंह जटसिख उम्र 23 साल, निवासी 44
पीएस को अवैध मादक पदार्थ हेरोइन सहित गिरफतार किया है व एक विधि से संघर्षरत किशोर को निरूद्ध किया गया। आरोपीगण से हेरोइन परिवहन मे
प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल भी जब्त किया गया है। मामले की जांच श्री विजयनगर थाना के उप निरीक्षक गोविंद राम को दी गई है।इस मामले में नशे के तस्करों के जाल की भी पुलिस जांच कर रही है