बीकानेर। सन्त निरंकारी चेरीटेबल फाउंडेशन बीकानेर इकाई की ओर से आज वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रानीबाजार क्षेत्र स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित इस रक्तदान शिविर में महिलाओं सहित 92 जनों ने रक्त का दान किया।
फाउंडेशन जिला इकाई के मीडिया सहायक अरुण सक्सेना ने बताया कि हर वर्ष 24 अप्रेल को मानव एकता दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से देशभर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है। पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक से आई 15 सदस्यों की टीम ने डॉ. रश्मि के निर्देशन में रक्त संग्रहित किया।सक्सेना ने बताया कि रक्तदान शिविर क साथ-साथ आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन भी किया गया। यह आयोजन डॉ. संध्या सक्सेना के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर जोनल इंचार्ज डा संध्या सक्सेना ने रक्त संग्रहित करने वाली टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर कर्मवीर धवन,विनीत छाबड़ा,पूजा खत्री,रमा छाबड़ा,पूजा गक्खड ,डा सुरेंद्र आदि ने सहयोग किया।
