बीकानेर। नयाशहर थानान्तर्गत एक विवाहिता की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मृतका के परिजनों ने आज पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई। सर्वसमाज की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने किये गये प्रदर्शन में रोष जताया गया कि पुलिस मामले की लिपापोती में लगी हुई है। हत्या के एक सप्ताह बाद भी जांच आगे नहीं बढ़ी है और जबरन मामले को हादसा बताने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि मनीषा सोनी को उसके पति ने करंट देकर मारा था। प्रदर्शन के बाद एसपी से मिले शिष्टमंडल ने अवगत कराया कि विवाहिता मनीषा को उसका पति व ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिये विवाह उपरान्त से परेशान कर रहे थे। आएं दिन उसके साथ मारपीट होती थी। जिसके बाद सामाजिक स्तर पर हुई पंचायती में स्टांप पर पति व ससुराल के लोगों ने भविष्य में किसी प्रकार से मारपीट न करने की बात भी कही थी। लेकिन पन्द्रह दिनों के बाद ही मनीषा के साथ उसके पति ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। जिसकी एफआईआर में नामजद मुल्जिमों को पुलिस ने अभी तक गिरफ् तार नहीं किया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एसपी से न्याय दिलाने की मांग की है। गौरतलब रहे कि कोठारी अस्पताल के पीछे रहने वाली मनीषा सोनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पीबीएम अस्पताल लाया गया था। मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने मनीषा की हत्या का आशंका जताते हुए पति,ससुर,बड़ा ससुर,सास,ननद सहित कई जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।