डीडवाना –
4 करोड़ 25 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार,
डीडवाना-कुचामन व मुम्बई पुलिस ने की कार्रवाई,
साईबर ठगी प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई,
फर्जी पुलिस अधिकारी की आईडी लगाकर ठगी,
4 करोड़ 25 लाख ठगने वाले गिरोह के सदस्य अनिल कुमार गिरफ्तार,
आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना चुन्ना भट्टी, मुम्बई में साईबर ठगी का प्रकरण दर्ज,
साईबर ठगी में प्रयुक्त मोबाईल व सिम को भी किया जप्त,
पुलिस थाना मौलासर व मुंबई पुलिस की कार्रवाई।
डीडवाना जिले के मौलासर पुलिस टीम द्वारा डीडवाना कुचामन मुंबई पुलिस ने कारवाई करते हुए 4 करोड़ 25 लाख की ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया।आरोपी द्वारा फर्जी पुलिस अधिकारी की आईडी लगाकर 4 करोड़ 25 लाख की ठगी की ठगने वाले गिरोह के सदस्य अनिल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया।आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना चुन्ना भट्टी, मुम्बई में साईबर ठगी का प्रकरण दर्ज साईबर ठगी में प्रयुक्त मोबाईल व सिम को भी जप्त किया गया।और आरोपी अनिल कुमार को दस्तयाब कर पुलिस थाना चुन्ना भट्टी टीम को सुपुर्द किया गया।
घटना राजू ठुबल पुलिस निरीक्षक मय टीम पुलिस थाना चूना भट्टी जिला मुम्बई महाराष्ट्र, पुलिस थाना चूना भटटी जिला मुम्बई महाराष्ट्र के प्रकरण संख्या 111 धारा 420, 170, 171, 465, 467, 468, 470, 471 आईपीसी व 66क, 66ड आईटी एक्ट में वांछित आरोपी की तलाश हेतु मौलासर आये। पुलिस निरीक्षक ने बताया की राजू ठुबल आरोपी ने एक फर्जी पुलिस अधिकारी की आईडी लगाकर मुम्बई से लगभग 4,25,00000 / करोड़ रूपये की ठगी की थी। जिस पर पुलिस थाना मौलासर टीम द्वारा वांछित आरोपी अनिल कुमार को ग्राम दयालपुरा से दस्तयाब किया जाकर पुलिस थाना चुन्नाभट्टी टीम को सुपुर्द किया गया। मुम्बई पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जाकर उक्त अपराध में संलिप्त पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया की 4 करोड़ 25 लाख की ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी ने फर्जी पुलिस अधिकारी की आईडी लगाकर 4 करोड़ 25 लाख की ठगी की है।ठगने वाले गिरोह के सदस्य अनिल कुमार गिरफ्तार किया है।
आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना चुन्ना भट्टी, मुम्बई में साईबर ठगी का प्रकरण दर्ज और आरोपी के कब्जे से साईबर ठगी में प्रयुक्त मोबाईल व सिम को भी जप्त किया गया है।