बीकानेर
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद जी बैरवा राजस्थान सरकार के जन्मदिवस के उपलक्ष पर गायों को गुड ,चारा खिलाया गया वाल्मीकि महासभा द्वारा आयोजन रखा गया
राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद जी बैरवा जी के जन्म दिवस के उपलक्ष पर अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय सचिव सुनील जावा के नेतृत्व में गायों को गुड चारा खिलाया गया वह प्रेमचंद जी बेरवा जी जन्मदिवस के उपलक्ष पर करणी माता जी मंदिर में पूजा अर्चना की गई राष्ट्रीय सचिव सुनील जावा द्वारा बताया गया कि उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद जी बैरवा जी से दुर्वास मोबाइल के माध्यम से बधाई व शुभकामनाएं दी गई इस मौके पर वाल्मीकि समाज के जागरूक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए जिसमें मोहन जावा,भरत चांगरा, राहुल धवल,जीतू राम घारु, सुभाष बारासा, सुमित जावा,रतन लाल जी पंडित, दीपक जावा, जगदीश प्रसाद चांगरा, ताराचंद जावा, रोहित बारासा, नितेश जावा, वासुदेव पंडित, सुरेश हटवाल, तेजप्रकाश चांगरा सन्तोष कुमार बारासा आदि युवा सम्मिलित हुए
