बीकानेर। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष व प्रांतीय प्रतिनिधियों का चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से संम्पन्न हुआ। जिसमे सुरेंद्र नारायण जोशी 91 वोट से जीते।इस चुनाव में 406 वोटर्स में से 370 जनों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन अधिकारी एड राजेश सुथार ने बताया कि
सुरेन्द्र को 221,श्रवण गोदारा 130,
शैलेश पुरोहित 12 मत मिले। तो
07 वोट खारिज हो गए। वही प्रांतीय प्रतिनिधि अविनाश आचार्य चुने गए। जिन्हें निर्वाचन अधिकारी ने जीत का प्रमाण पत्र दिया।
