पाली निकट जाड़न बोलोरो पलटने से 3 घायल
पाली नेशनल हाईवे जार्डन की निकट एक बोलेरो और असंतुलित होकर पलट गई।
इस घटना में तीन मासूम सहित दो महिलाएं घायल हो गई ,
अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार इंद्रा कोलानी निवासी एक ही परिवार के सभी लोग बोलेरो में सवार होकर मारवाड़ के निकट आयोजित एक भजन संध्या में जा रहे थे
जॉडंन के निकट पहुंचने के दौरान बोलेरो और असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई।
इस घटना में मासूम हिमांशु मोहित गौरान,ओर ममता सरिता घायल हो गए घटना की जानकारी मिलने पर मौके पहुंची
एंबुलेंस की सहायता से सभी को बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन दो मासूम की हालत नाजुक होने पर जोधपुर रेफर किया गया