बीकानेर। नगर निगम के वार्ड तीन के लिये हो रहे उपचुनाव में मतदान हुआ। अपने वार्ड का पार्षद चुनने के लिये वार्डवासियों ने वोटिंग की। निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मतदान के लिये चार केन्द्र बनाएं गये। हालांकि बाबा रामदेव का जन्मोत्व मेला होने के चलते इसका मतदान पर भी असर देखने को मिला। उपचुनाव में 59.39 प्रतिशत हुई वोटिंग में 5624 मतदाताओं में से 3340 मतदाताओं ने अपने मतधिकार का प्रयोग किया। यहां भाजपा के नंदकिशोर गहलोत,कांग्रेस के नंदलाल गहलोत,निर्दलिय गणेश कच्छावा,लक्ष्मण गहलोत,जयसिंह यादव के बीच मुकाबला है। शुक्रवार को उपचुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा।आमतौर पर वार्ड के चुनाव में मतदान प्रतिशत अस्सी फीसदी से ऊपर पहुंच जाता है लेकिन उप चुनाव और वो भी नगर निगम कार्यकाल के अंतिम दिनों में होने के कारण मतदाताओं ने विशेष रुचि नहीं ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *