बीकानेर
बारिश से निचले इलाक़े में लोगो को हो रही परेशानी से राहत दिलाने की कोशिशें,
बजरंग विहार कॉलोनी वासियों की वर्षों से लंबित मांग हुई पूरी,
पाल से ओवरफ्लो पानी की निकासी के लिए डाले गए अवरुद्ध पाइप को नगर निगम ने खोला,
पिछले दिनों हाईवे जाम करने के बाद गर्माया था मामला,
भाजपा नेता गुमान सिंह ने दिया था अवरुद्ध पाइप खुलवाने का आश्वासन,
मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी किया था निरीक्षण,
कार्यवाही के दौरान सैंकड़ों बजरंग विहार निवास रहे मौजूद,
स्थानीय लोगो ने गुमान सिंह सहित मंत्री अर्जुनराम और महापौर का जताया आभार
हालांकि कार्यवाही के दौरान एकबारगी खेत के मालिक और अन्य कुछ लोगो ने की शांतिभंग करने की कोशिश और निगम अधिकारियों से बदसलूकी,
गुमान सिंह राजपुरोहित ने पुलिस बुलाकर किया निगम अधिकारियों का सहयोग
पुलिस की मौजूदगी में निगम ने की अपनी कार्यवाही,
सूत्रों के अनुसार खेत मालिक ने अपने फायदे के लिए तोड़ा था पाइप और ईंट की दीवार से किया था पाइप बंद,
निगम करवा सकता है राजकार्य में बाधा तथा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की एफआईआर
