बीकानेर। पूनरासर मेले में जाने वाले पैदल यात्रियों के लिये पग-पग पर सेवा पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए बीकानेर से पूनरासर तक पग-पग पर सेवादार मुस्तैद है। कहीं भोजन की व्यवस्था,तो कोई चाय-नाश्ते की सेवा श्रद्धालु कर रहे हैं।पद यात्रियों पर थकावट हावी नहीं हो इसके लिए तेल मालिस, चिकित्सा की सेवाओं की सुविधा रास्ते में मिल रही है। जयपुर रोड स्थित बाबा खाटूश्याम मंदिर के ट्रस्ट की ओर से सेवा शिविर लगाया गया है। जिसमें करीब 250 से ज्यादा कार्यकर्ता दिन रात पैदल यात्रियों की सेवा में लगे हुए है। मंदिर से जुड़े सुभाष मित्तल ने बताया कि शिविर में पैदल जातरूओं के लिये चाय,बिस्कुट,पकौड़ी की व्यवस्था के अलावा मंदिर परिसर में ठहरने की सुविधा भी दी जा रही है। जयनारायण गोयल ने बताया कि 2002 से सेवा कार्य किया जा रहा है। परिस्थितियों के अनुकुल सेवा शिविर में परिवर्तन भी किया जाता रहता है।
