आज राजकीय महारनी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर प्रदर्शन महासचिव लक्ष्मी पारीक एवं छात्र नेता शालू गहलोत के नेतृत्व में किया गया । लक्ष्मी पारीक एवं छात्र नेता शालू गहलोत ने अनेक बार ज्ञापन दिये परन्तु हर बार सांत्वना देते रहे । इसी कारण प्रदर्शन करने हेतु विवश हो गए । महासचिव पारीक का कहना है कि पिछले काफी समय पर दिये गए ज्ञापन का कोई समाधान नहीं हुआ इसीलिए प्रदर्शन किया । प्रदर्शन अखिल् भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र नेता पूनम मेड़तिया, मंजू जाट, वैशाली सेन, निशा मारू , अपर्णा, शहनाज एवं कॉलेज की अन्य छात्राओं का सहयोग रहा
महासचिव
लक्ष्मी पारीक ,शालू गहलोत अध्य्क्ष पद हेतु
