डीग:-अंबेडकर पार्क में लगी अंबेडकर की प्रतिमा को फिर किया क्षति ग्रस्त,प्रतिमा को क्षति ग्रस्त करने वाले दोनो युवक सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस,प्रतिमा के तोड़े जाने के बाद जाटव समाज के अक्रोशित युवा रोड जाम करके कर रहे आगजनी, कामां विधायक के लगे फ्लेक्स को भी आक्रोशित लोगों ने फाड़ा,कुछ दिन पूर्व ही जाटव समाज के व्यक्ति द्वारा प्रतिमा को तोड़ने के बाद लगाई गई थी नई प्रतिमा,कामां कस्बे के अंबेडकर पार्क की है घटना।
