चेचट तहसीलदार के लिए रिश्वत की राशि 5 हजार लेते ई मित्र संचालक गिरफ्तार
कोटा
जिले के चेचट तहसीलदार के लिए रिश्वत की 5 हजार की राशि लेते एक दलाल ई मित्र संचालक हरीश मंडोत को एसीबी ने गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी विजय स्वर्णकार ने बताया कि फरियादी अपनी बहिन के मकान की गिफ्ट डीड की रजिस्ट्री करवाना चाहता था।एसीबी की टीम ने सत्यापन करवाकर आज उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी गिरफ्तार दलाल से पूछताछ कर रही है।
