वेटेरनरी कॉलेज के पास युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी की अनुसार गंगानगर चौराहे से मात्र 500 मीटर की दूरी पर अज्ञात युवक ने वेटेरनरी कॉलेज की दीवार से फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। खिदमतगार खादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान ने बीछवाल थाना पुलिस को सूचना दी। खादिम खिदमदगार सोसायटी
असहाय सेवा संस्थान
के कार्यकर्ता को मौके पर बुलाकर मृतक को नीचे उतरा कर डॉक्टरी मुआयना करवा कर मोर्चरी में रखवाया। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।असहाय सेवा संस्थान कार्यकर्ता मोहम्मद जुनैद खान ताहिर हुसैन मलंग बाबा रमजान भाई और राजकुमार मलंग बाबा आशु जी शामिल रहे।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है। वहीं फिलहाल मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
