राजगढ़ (अलवर)।
चलती कार में लगी आग, कार बनी आग का गोला, गढ़ीसवाईराम की ओर से रैणी आते समय चांदपुर के पास लगी आग, दौसा जिले के मुंडिया गांव निवासी लोकेश जोगी ने समय रहते कार से निकलकर बचाई जान, अकेला चालक ही था कार में सवार, प्रथम द्ष्टया शार्ट सर्किट हो सकता है आग का कारण, रैणी थाना पुलिस व दमकल को दी सूचना
रैणी-गढ़ीसवाईराम मार्ग के मध्य स्थित गांव चांदपुर के पास एक चलती कार में आग लग गई। चालक ने इंजन मे धुंआ देखकर समय रहते कार रोक ली और कार से उतरकर जान बचाई। कार चालक दौसा जिले के मुंडिया गांव निवासी लोकेश जोगी गढ़ीसवाईराम की ओर से रैणी की और आ रहा था। कार देखते देखते आग का गोला बन गई ओर पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना की सूचना रैणी पुलिस व दमकल को दी गई है।
