राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना (OPS) यथावत रखने की मांग को लेकर हुआ प्रदर्शन पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रांतीय आव्हान के तहत सभी उपखंड मुख्यालयों पर पेंशन स्वाभिमान मार्च निकालकर सीएम के नाम कलक्टर को ज्ञापन सोपा। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त सभी कर्मचारी सेवानिवृत के बाद बुढ़ापे की समाजिक सुरक्षा के लिए पेंशन नियम 1996 के तहत राजस्थान में लागू सुपरिभाषित पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की बात कही।और इसे यथावत रखने की मांग की। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों केंद्रीय कैबिनेट दवारा एक नई पेंशन योजना यूनिफाइड पेंशन स्कीम को पारित किया गया है और ये योजना NPS कर्मचारियों के लिए विकल्प के रूप में पेश की गई है और केंद्रीय वितमंत्री द्वारा ये सार्वजनिक बयान भी दिया गया है कि ये केंद्रीय कर्मचारियों पर लागू की जा रही है, राज्य सरकारें चाहें तो अपने यहां इसे लागू करें या न करें, चूंकि वर्तमान में राजस्थान मैं OPS लागू है, इसलिए UPS जैसी राज्य खजाने लिए महंगी योजना का कोई औचित्य नहीं है। , केंद्रीय कैबिनेट के फैसले के बाद राज्य सरकार की ओर से कोई स्पष्ट बयान न आने से राज्य कर्मचारी आशंकित हो गया है इसलिए राज्य सरकार की ओर से OPS यथावत रखने की स्पष्ट नीति को जारी रखा जाये ताकि राज्य कर्मचारी अपने बुढ़ापे को लेकर चिंतित न हो। इस प्रकार राज्य व कर्मचारी दोनों के हित में OPS को यथावत रखा जाए।
