डिप्टी सीएमएचओ ने श्रीडूंगरगढ़ के जैसलसर और सतलेड़ा में डेंगू पॉजिटिव के घरों का किया निरीक्षण
बीकानेर, 11 सितंबर। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने श्रीडूंगरगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिग्गा के क्षेत्र में आने वाले ग्राम जैसलसर तथा सतलेड़ा में डेंगू पॉजिटिव आए व्यक्तियों के घरों का निरीक्षण किया तथा वहां हुई कार्यवाही को क्रॉसचेक किया। ब्लॉक सीएमओ डॉ राजीव सोनी तथा आईडीएसपी प्रभारी डॉ उमाशंकर यादव सहित मरीज के घर जाकर उनका हाल जाना शीघ्र स्वास्थ्य हेतु आवश्यक जानकारी दी तथा घर में पूरे घर में मच्छर वह लार्वा की तलाश भी की। दोनों ही मरीज लगभग स्वस्थ मिले। जैसलसर में डेंगू पॉजीटिव मरीज के घर के बाहर रखे पानी के ड्रम में लार्वा मिलने पर डॉ गुप्ता ने नाराजगी जताई और मौके पर बिग्गा पीएचसी प्रभारी डॉ दीपिका को बुलाया और मरीज के घर तथा आसपास के 50 घरों में सर्वे तथा एंटी लारवा गतिविधियों को पुनः गुणवत्तापूर्ण तरीके से करवाने के निर्देश दिए। टीम ने उप जिला अस्पताल श्री डूंगरगढ़ में ओपीडी के दौरान बुखार मरीजों के चिन्हीकरण तथा जांच गतिविधियों को देखा। उन्होंने जांच के दौरान डेंगू मलेरिया पॉजीटिव पाए गए मरीजों की सूचना तत्काल ब्लॉक सीएमओ तथा संबंधित पीएचसी सीएचसी को देने के निर्देश अस्पताल प्रभारी डॉ एस के बिहानी तथा डॉ ओम प्रकाश को दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि डेंगू अथवा मलेरिया पॉजिटिव आए प्रत्येक मरीज के घर तथा आसपास के 50 घरों में स्वास्थ्य कर्मियों तथा डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स द्वारा सघन सर्वे, एंटी एडल्ट व एंटी लारवा गतिविधियां की जा रही है। गतिविधियों की बेहतर मॉनिटरिंग के लिए जिला आईडीएसपी प्रकोष्ठ में डॉ उमाशंकर यादव को तथा बीकानेर शहरी क्षेत्र में के लिए डॉ मनोज गुप्ता को प्रभारी बनाया गया है।