प्रशासनिक अंधेरगर्दी के चलते रोजाना मनमाने ढंग से जगह- जगह हो रही खेजड़ियों के विरोध में खेजड़ी बचाओ पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति बीकानेर का जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे चल रहा अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी रहा। जिला प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए आज धरना स्थल पर सद्बुद्धि यज्ञ और हनुमान चालीसा के पाठ किए गए।इस अवसर पर अनशन व्रतधारी श्रीमती अलका देवी एवं जीव रक्षा संस्था अध्यक्ष मौखराम धारणियां, सुरेंद्र कुमार लांबा, राम दर्शन धारणियां, चंद्रभान सेन जोधपुरिया, अमित कुमार रोझ सहित बड़ी संख्या में धरना स्थल पर पहुंचे लोगों ने यज्ञ में आहुतियां देकर प्रशासन व सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की।
