उपभोक्ता जनजागरण समिति – बीकानेर की कार्यकारिणी बैठक अध्यक्ष संतोष पडिहार की अध्यक्षता में जस्सुसर गेट सीताराम गेट के सामने स्थित पीएसडी सामुदायिक भवन में आयोजित की गई ।बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राजस्थान निर्माण मजदूर महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष शबनम बानो ने कहा कि समाज के उत्थान में दीन- हीन उपभोक्ताओं के कल्याण में उपभोक्ता संगठनों की अहम भूमिका है इसके लिए उपभोक्ता संगठनों को आगे आना होगा ।बीकानेर ( का. सं.) 7 अक्टूबर ।अध्यक्ष संतोष पडिहार ने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण कानून का व्यापक दायरा है। उपभोक्ता अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करें तभी उपभोक्ता संरक्षण कानून की सार्थकता होगी ।निदेशक राजकुमारी व्यास ने कहा कि कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कोष, एवं कार्यालय प्रत्येक संगठन के आधार तत्व है तथा सदस्यता, समस्या समाधान, संघर्ष की योजना, सामाजिक सरोकार अनिवार्य कार्यक्रम होते हैं ।बैठक को मुख्य समन्वयक भक्ति राम पांडे, मुख्य नियंत्रक धनसुख आचार्य, मीडिया प्रभारी नितिन वत्सत, उपाध्यक्ष शांति रामावत, महासचिव मनोज व्यास, मंजू सोनी, सावित्री स्वामी, सुजाता बजाज, राजेन्द्र जोशी, मधुबाला नायक, विजय लक्ष्मी सुथार, ने संबोधित किया ।महासचिव सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि उपभोक्ता आन्दोलन विशुद्ध रूप से परोपकारी कार्य है। इसे सेवा भावना समझकर आन्दोलन को आगे बढ़ायें तभी इस कानून की सार्थकता होगी ।बैठक का संचालन महासचिव सत्यनारायण शर्मा ने किया तथा पवन पडिहार ने सभी का आभार व्यक्त किया ।संवाद प्रेषकमहासचिवइस अवसर पर मुख्य वक्ता शबनम बानो का समिति के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण एवं सम्मान प्रतीक देकर स्वागत किया ।सत्यनारायण शर्मा
