आज दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को खेजड़ी बचाओ पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति के धरना स्थल पर आमरण अनशन पर अलका देवी बिश्नोई का आज 20 दिन हो चुके हैं उनके साथ ही श्रीमती सरस्वती देवी विश्नोई सारण श्रीमती केसर देवी बिश्नोई आमरण अनशन पर है आज अनशनकारी महिलाओं ने खेजड़ी बचाओ धरना स्थल पर जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे वर्षों पुरानी खेजड़ी के पेड़ की पूजा अर्चना की गई कल करवा चौथ का व्रत धरना स्थल पर इसी खेजड़ी के नीचे मनाएंगे करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र स्वस्थ सुखी रहने की कामना करते हैं लेकिन कल करवा चौथ को चौंकाने वाला व्रत होगा राज्य वृक्ष खेजड़ी के पेड़ों का कटान बंद हो खेजड़ी सुरक्षित रहे खेजड़ी अमर रहे खेजड़ी राजकीय संपत्ति की घोषित हो खेजड़ी ट्री प्रोटेक्शन एक्ट बनाए जाने की मांग
