अलवर शहर के शिवाजी पार्क पुलिस थाना अंतर्गत राजस्थान सरकार में पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर शकुंतला रावत का घर चोरों के निशाने पर है । साथ ही मंत्री निवास के आस पास के घरों पर चोरी के प्रयास ने स्थानीय लोगों में डर बैठा दिया है।
इस संबंध में पूर्व कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत ने और किसी संगीन वारदात की भी आशंका व्यक्त की है कि आखिर वह किस तरीके से उनके घर को निशाना बना रहे हैं। उनके ससुराल पक्ष में बहरोड के मोहम्मद पुर में भी चोर आए थे।अलवर में ही एक महीने में दूसरी बार चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया लेकिन घर में सो रहे उनके पति की जाग होने के कारण चोर वारदात करने में सफल नहीं हो पाए। उनकी छत पर एक लंबा मोटा सरिया मिला है हालांकि चोरों के आने की घटना उनके सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
इस सूचना के बाद पूर्व मंत्री शकुंतला रावत जयपुर से अलवर पहुंची और उन्होंने घटना की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया।
दूसरी तरह पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर चोरी से जुडे़ पुराने बर्तन भी बरामद किए है।
