लाखुसर : जमीन विवाद पर दो गुटों में संघर्ष,सड़क जाम
जन जागरण संदेश
सोमराज हल्दिया
राजेश पारीक
छत्तरगढ़, बीकानेर
छतरगढ़ पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में दो गुटों के बीच जमीन कब्जे को लेकर विवाद हुआ, जो लाठी और भाटा जंग में तब्दील हो गया। इस संघर्ष में कई लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए बीकानेर रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष देर रात से लगभग 3000 गज जमीन पर कब्जा
करने की फिराक मे थे ग्रामवासियो ने देर रात प्रशासन को सूचना कर दी थी
आज सुबह एक पक्ष ने कब्ज़ा करना शुरू कर दिया तो ग्रामीणों ने मना किया और देखते देखते विवाद शुरू हो गया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने सतासर-बीकानेर सड़क मार्ग को जाम कर दिया, जिससे मार्ग पर लंबा जाम लग गया और आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जमीनी विवाद और अवैध कब्जे को लेकर लाखुसर गांव में यह तनाव पैदा हुआ, जहां दोनों पक्ष एक-दूसरे के सामने आ गए।
घटना की सूचना मिलते ही छतरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई है और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *