विश्व आयोडिन अल्पता एवं विकार निवारण दिवस पर कार्यशाला एवं जागरूकता रैली आयोजित

बीकानेर, 21 अक्टूबर। विश्व आयोडिन अल्पता एवं विकार निवारण दिवस पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभागार में कार्यशाला व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजेश गुप्ता, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ लोकेश गुप्ता एवं जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मुकेश जनागल ने हरी झंडी दिखाई राजकीय जीएनएम तथा बीएससी नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर लेखाधिकारी नरेश राजपुरोहित, ब्लॉक सीएमओ बीकानेर डॉ रमेश गुप्ता, आयोडीन लैब प्रभारी इदरीश अहमद जोईया, दाऊलाल ओझा सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे। डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि आयोडिन का शरीर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। इसकी कमी से बोनापन, गलगोटू, आदि शारीरिक बीमारियों से ग्रसित हो जाता है। इसलिए आयाडिन युक्त नमक के उपयोगिता को जीवन में महत्वपूर्ण बताया है। सीएमएचओ डॉ गुप्ता ने जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर दिनांक 21.10.2024 से 27.10.2024 तक आयोडिन जागरूकता सप्ताह मनाने और आयोडिन युक्त नमक ही इस्तेमाल करने हेतु के लिए जन जागरूकता के निर्देश दिए । इदरीश जोईया ने आयोडीन की जांच और आयोडीन युक्त नमक की उपलब्धता की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *