नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी परिसर में दीपावली पर अभिमंत्रित तस्वीर की पूजा हेतु तस्वीरो का मुख्य वितरण केंद्र का शुभारंभ हुवा
भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा द्वारा आहूत हो रहे भारतीय व सनातन जागृति महा अभियान के 42 वे पूजन अनुष्ठान के अन्तर्गत दीपावली पर घर घर पूजा होने वाली माँ लक्ष्मी माँ सरस्वती भगवान श्री गणेश की परम्परागत तस्वीर के अभिमंत्रित किए जाने का दिव्य व विशेष अनुष्ठान नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर स्थित गढ़ गणेश मंदिर में विधि विधान से पूर्ण हो कर अभिमंत्रित तस्वीरो के वितरण का भव्य शुभारंभ हुवा ।
42 वे पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा , अध्यक्ष श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा ) अग्नि अखाड़े के स्वामी श्री वसुन्दरानंद जी महाराज , लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के पुजारी मुन्ना सेवग , नवरतन सेवग , राजेंद्र सेवग राकेश आसोपा शुभम् सेवग, श्याम देराश्री , बुलाकी पुजारी पंडित कैलाश जाजडा आदि ने वैदिक मंत्रोचार से पूजन कर सवा लाख मंत्रों से माँ लक्ष्मी माँ सरस्वती भगवान गणेश की परम्परागत तस्वीर के अभिमंत्रित अनुष्ठान के पूर्णाहुति का संकल्प छोड़ते हुवें आरती की ।
नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के गढ़ गणेश मंदिर परिसर में मुख्य वितरण केंद्र का स्थापित कर स्वामी श्री वसुन्दरानंद जी महाराज के कर कमलों से शुभारंभ हुवा
देवचित्रों को सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित कर सभी सनातन भक्तों को दिये जाने का अनुष्ठान लगातार जारी है
दीपावली पर पूजा हेतु अभिमंत्रित दिव्य व विशेष तस्वीरे सभी सनातन भक्तों को मुख्य वितरण केंद्र से निशुल्क भेंट होगी
अभिमंत्रित तस्वीर की दिव्यता विशेषता पवित्रता की शास्त्रोक्त जानकारी
शास्त्रोक्त विधान अनुसार मंदिर की मूर्ति को मंत्र साधना के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में निर्जीव से सजीव बनाने का विधान है इसी अनुसार देवचित्रों को 42 वर्षों से सनातन सेवा में समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच द्वारा किए जा रहे दिव्य व विशेष अनुष्ठान में सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित किए गए जो सभी सनातन भक्तों को घरों व्यवसाय स्थल कार्यालय आदि में पूजा हेतु निशुल्क भेंट किए जा रहे है दीपावली के पावन पर्व पर माँ लक्ष्मी जी गणेश जी सरस्वती माताजी की परंपरागत तस्वीर को सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित करके सभी सनातन धर्मावलम्बियों को निःशुल्क भेंट किया जा रहा है दीपावली के पावन दिवस पर अभिमंत्रित इस विशेष व दिव्य तस्वीर का लाभ हर सनातन भक्तों को मिले इस हेतु वितरण की विशेष व्यवस्था की जा कर लक्ष्मीनाथ जी मंदिर बीकानेर में मुख्य वितरण केंद्र स्थापित किया गया है जिसका शुभारंभ हुवा जहाँ से सभी सनातन भक्तों को तस्वीरे निःशुल्क दी जाएगी इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने के इच्छुक महानुभावो को भी जोड़ा जा रहा है
