बीकानेर के वाणिज्यिक न्यायालय के आदेश पर आज सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता,जिला खण्ड प्रथम के कार्यालय की नीलामी की कार्रवाई की गई। जिला एवं सेशन न्यायालय के सेल अमीन नवनीत नारायण जोशी ने बताया की
ठेकेदार मैसर्स अजन्ता बिल्डर्स ने विभाग में बकाया अपनी 27,36,615 रुपए की राशि को लेकर न्यायालय में वाद दर्ज करवाया था लेकिन विभाग ने लम्बे समय से उसका भुगतान नहीं किया। जिस पर न्यायालय के आदेश से नीलामी की कार्रवाई की जा रही है। अभी तक 27,40,000 की बोली आई है। नीलमी की कार्रवाई तीन दिन तक जारी रहेगी।
