बाड़मेर के सेडवा
प्रेमीका के प्यार के चक्कर में बॉर्डर कूद कर आया पाक नागरिक को आज न्यायालय में पेश किया जहाँ सुरक्षा की दृष्टि से जेल भेजा
पाकिस्तान के थारपारकर जिले के गांव आकली खारोड़ा का रहने वाला जगसी राम कोली, पाक से थारपारकर जिले में ही नवातला बॉर्डर से 7 किमी दूर रहती थी गर्लफ्रेंड, जिसका का घर पाकिस्तान के थारपारकर के घोरामारी में है स्थित,
बीते 24 अगस्त की रात जगसी राम अपनी गर्लफ्रेंड के घर उससे मिलने गया, वहां पर घरवालों ने देखा तो भागा सीमा की ओर, बीते कई महीनों से बाखासर पुलिस की निगरानी में युवक, सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ था , जिसके देखते आज बाखासर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहाँ पर उसको जेल भेज दिया गया
