पाली में एसीबी की कार्रवाई ₹10000 रिश्वत लेते एक सिपाही को किया ट्रैप
पाली जिले के खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के कोर्ट सोलंकीया पुलिस चौकी पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीपी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए ₹10000 की रिश्वत लेते एक पुलिस सिपाही को ट्रैप किया
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक रवि प्रकाश मेंहरडा बताया कि एसीबी पाली प्रथम ने परिवादी ने शिकायत दी थी ,जिसमें बताया कि उसके खेत में भेस मरी मिली थी, मामले में कार्रवाई नहीं करने के बदले खिंवाड़ा थाने के कोट सोलंकियां चौकी में कार्यरत कांस्टेबल कानाराम मीणा ने ₹ 20 हजार की रिश्वत की मांग की थी, बार-बार रिश्वत देने के लिए परेशान करने लगा शिकायत मिलने पर एसीबी पाली प्रथम इकाई ए एसपी धर्मेंद्र डुकिया के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया ,शिकायत सही पाए जाने पर मामले में मंगलवार को एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल कानाराम मीणा को परिवारी से ₹10000 रिश्वत के रूप में लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप कर गिरफ्तार किया, उन्होंने बताया कि आरोपी कांस्टेबल ने शिकायत के सत्यापन के दौरान परिवादी से 5000 पूर्व में लिए थे आज ₹10000 और लेते हुए एसीबी ने कांस्टेबल को ट्रैप किया एसीबी आगे की करवाई मे जूटी है
