बीकानेर वार्डों में विकास कार्यों सहित विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस पार्षदों की ओर से नगर निगम परिसर में दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना आज तीसरे दिन भी जारी रहा। धरने में पार्षद मनोज जनागल व अब्दुल वाहिद क्रमिक अनशन पर बैठे। बीकानेर शहर कांग्रेस प्रभारी, प्रदेश महासचिव और अनूपगढ़ से विधायक शिमला नायक सहित कांग्रेस नेता धरने पर पहुंचे।पार्षद आनंद सिंह सोढ़ा के नेतृत्व में दिए गए धरने में शामिल पार्षदों ने वार्डों में समान रूप से लाइटें लगाने, विकास कार्यों के लिए निविदाएं लगाने, प्रत्येक वार्ड में कम से कम 15 सफाई कर्मचारी नियुक्त करने आदि की मांगें रखीं।