एंकर/बीकानेर कबाड बाड़े में बंब ब्लास्ट हो जाने से श्रमिक की मौत के मामले में मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर व परिजनों को नौकरी देने की मांग को लेकर पीबीएम अस्पताल मोर्चरी के बाहर धरना लगाया
बीछवाल थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर कबाड़ के बाड़े में स्क्रैप का काम करते समय बम्ब ब्लास्ट हो गया। जिसमें श्रमिक लूनचन्द की मौत हो गयी है इस पर परिजनों ने मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया इस पर परिजनों ने धरना प्रदर्शन कर रहे
बाइट/प्रेम नायक,प्रदेश अध्यक्ष, वीर एकलव्य युवा संस्थान
